कांगड़ा। शक्ति पीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर (Temple) कांगड़ा में बुधवार काे नवरात्र (Naratri) के दूसरे दिन करीब छह हजार (Six thousand) श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

कपाट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें मंदिर परिसर में लग गईं

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अल सुबह मंदिर के कपाट खाेल दिए गए थे। मंदिर के कपाट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें मंदिर परिसर में लग गईं। दिनभर लाइनों में लग कर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर प्रशासन ने नवरात्र को लेकर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में मंदिर प्रशासन के कर्मचारी ड्यूटी का निर्वहन करते रहे।

मंदिर में बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाए

नवरात्र के दूसरे दिन मंदिर में बच्चों के मुंडन संस्कार भी करवाए गए। मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन ने कहा कि दूसरे नवरात्र को मंदिर में लगभग 6000 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। अब तक लगभग 3 लाख 66 हजार 726 रुपये का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने माता के चरणाें में अर्पित किया है।

Exit mobile version