शिमला। राजनीतिक (Political) सुचिता के लिए देशभर में मशहूर हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के लिए हुई क्रॉस वोटिंग (Voting) के बाद खूब सियासी (Politics) ड्रामा हो रहा है। इसमें नित नई-नई कड़ियां जुड़ रही हैं। इस सब के बीच सभी पक्ष खूब सियासी चालें चल रहे हैं और खुद के सही होने का दावा भी कर रहे हैं।

खैर, कौन सही और कौन गलत है, यह तो जनता ही तय करेगी। इस सियासी ड्रामे में शनिवार को एक और कड़ी जुड़ गई, जब अपने पदों से इस्तीफा देने वाले प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायक (Indipendent MLA) कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा पुस्तकालय के बाहर धरने पर बैठ गए। ये सभी इस्तीफा स्वीकार नहीं होने से नाराज हैं।

ऐसा पहली बार हुआ है कि विधायक विधानसभा परिसर के बाहर इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि स्पीकर सरकार के दबाव में उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

Comments are closed.

Exit mobile version