कोटा। राजस्थान के कोटा शहर में इंजीनियरिंग और मेडिकल (Medical) परीक्षाओं (Exams) की तैयारी कर रहे छात्रों के आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब छात्रा (19) ने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है।

छात्रा NEET की तैयारी कर रही थी। यह दो दिन में आत्महत्या की दूसरी घटना है। मृतक छात्रा की शिनाख्त सौम्या निवासी लखनऊ (यूपी) के रूप में हुई है। सौम्या कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में रहती थी। वह यहां के एक निजी कोचिंग से NEET की तैयारी कर रही थी।

इससे पूर्व कन्नौज (यूपी) निवासी NEET की तैयारी कर रहा छात्र उरुज खान (20) कोटा में किराए के कमरे के छत के पंखे से लटका पाया गया था। इस साल यह आठवीं आत्महत्या है। गत वर्ष कोटा में 29 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है। ये सभी NEET की तैयारी कर रहे थे।

Comments are closed.

Exit mobile version