ऊना। पुलिस लाइन (Police line) झलेड़ा से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक जवान ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या (Sucide) कर ली है। मृतक की शिनाख्त विशाल उर्फ हनी पुत्र रविंद्र कुमार निवासी चक्कसराएं अंब जिला ऊना के रूप में हुई है। वह डीएसपी ऊना का चालक रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के पिता रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बेटे की पत्नी, सास व साली पर तंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छह माह पहले हुई थी शादी
पुलिस को दी शिकायत में रविंद्र कुमार निवासी चक्कसराएं ने कहा कि बेटे विशाल की शादी छह माह पहले मधु निवासी भटोली मैहतपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से विशाल को उसकी सास बेबी, साली ममता व उसकी पत्नी मधु परेशान करने लग पड़े। उसकी पत्नी कभी-कभी झलेडा क्वार्टर में रहती थी। वह पिछले 15 दिनों से अपने मायके रह रही थी।
28 मई को पत्नी से मिलने गया था भटोली
रविंद्र कुमार ने कहा कि गत 28 मई को बेटा अपनी पत्नी से मिलने भटोली गया। वह अगली सुबह ड्यूटी पर चला आया, लेकिन उसका फोन मधु ने अपने पास रख लिया था। वीरवार रात्रि को पता चला कि बेटे विशाल ने जहर खाकर अपनी जान गंवा ली है। रविंद्र कुमार का आरोप है कि विशाल ने अपनी पत्नी मधु, सास वेवी व साली ममता की ओर से तंग करने के कारण जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।