ऊना। जिले की एक युवती ने पुलिस जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस संबंध में महिला थाना ऊना में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा है कि पांच साल पूर्व उसकी पहचान उपमंडल हरोली के एक गांव के एक युवक से हुई। वह वर्तमान में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात है। युवती का कहना है कि युवक ने उससे प्यार का नाटक कर उसे शादी झांसा दिया। इस दौरान युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद युवक से शादी के बारे में पूछा तो उसने साफ मना कर दिया।
युवती ने दूसरी बार दी पुलिस को शिकायत क
युवती ने कहा है कि इससे पहले भी उसने इस संदर्भ में पुलिस से शिकायत की थी। उस दौरान युवक ने एक हफ्ते में उससे सगाई करने की बात कही थी। मगर उसके बाद से बात करना बंद कर दिया।
केस के बारे में एसपी ऊना राकेश सिंह बोले
केस के बारे में एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।