नाहन। सिरमौर जिले में एक बेहद दु:खद मामला सामने आया है। यहां एक विद्यार्थी (Student) ने 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल (Fail) होने पर आत्मघाती कदम उठा लिया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम (Result) घोषित किया। फेल होने वाले करीब विद्यार्थियों में यह भी शामिल था। यह विद्यार्थी सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल का रहने वाला था। प्राप्त ब्यौरे के मुताबिक 12वीं कक्षा का विद्यार्थी रोहित चौहान (18) पुत्र फूल सिंह निवासी सूरजपुर ने मंगलवार सुबह घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मानसिक तनाव में था युवक

कहा जा रहा है कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद युवक मानसिक तनाव में था। इसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

फंदे से लटका देख परिजनों के उड़े होश

जब से परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, तभी से वह गुमसुम था। इसके बाद उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। इसके थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में गए तो उसे फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए।

सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया

परिजनों ने तुरंत युवक को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा

डीएसपी अदिति सिंह ने कहा कि युवक के आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version