शिमला। जिले के उप नगर ढली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ढली पर ढली-भट्टाकुफर बाइपास पर प्रभाकर ऑटो मोटर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार में दो युवक सवार थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त ऋतिक व प्रियांशु के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ की टीम ने कार में फंसे शव को बाहर निकाला

हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कार से निकालने का काम शुरू किया। एक युवक का शव कार में कार में फंसा था। उसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला।

हादसे वाली जगह नहीं लगे थे पैराफिट और क्रैश बैरियर

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि जहां पर हादसे हुआ है, वहां पैराफिट और क्रैश बैरियर नहीं लगे थे।

Comments are closed.

Exit mobile version