शिमला। मुख्यमंत्री (CM) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhu) ने दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल (Hospital) के नजदीक सर्कुलर रोड के साथ निर्माणधीन पार्किंग (Parking) के पास बारिश के कारण हुए भू-स्खलन (landslide) से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण वीरवार रात 10.30 बजे किया।

प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री ने उपायुक्त अनुपम कश्यप से इसके बारे विस्तृत रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने उनको को निर्देश दिए कि अपनी निगरानी में राहत कार्य को तुरंत पूरा करें, ताकि भारी बारिश के कारण पुनः इस तरह की कोई घटना न हो। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को आदेश दिए कि सजग, सक्रिय, पूर्व योजना के तहत आपदा से निपटने के लिए कार्य करें। सभी विभागों को एकजुट करके मजबूत टीम की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश भर में प्रशासन पूरी तरह सजग है।

डीसी ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

डीसी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस भू-स्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बाधित हुए यातायात को एक तरफ यातायात के तौर पर सुचारू रूप से चलाया है। धंस रहे हिस्से को पूरी तरह तिरपाल से ढंक दिया है, ताकि बारिश का प्रभाव न पड़ सके। यहां पर नया बिजली का खंभा स्थापित करके विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है। शिमला शहर के लिए अलग से एनडीआरएफ और होम गार्ड के जवानों का संयुक्त टास्क फोर्स विशेष तौर पर आपदा से निपटने के लिए बनाई है, जोकि आगामी तीन महीनों तक कार्य करेगी।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। इस दौरान स्थानीय आला अधिकारी, गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Exit mobile version