शिमला। जिले की सुन्नी तहसील की प्राथमिक पाठशाला हाजल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें पाठशाला के पूर्व विद्यार्थी बलबीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी मेहमानों व दर्शकों का मन मोह लिया।

अवन्या और आर्या ने नाटी से वाहवाही लूटी

जन्नत व सखियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अंजलि व अंशिका के हरियाणवी नृत्य, यजस कार्तिक व जसवीर की नाटी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रथम कक्षा की छात्रा अवन्या और आर्या ने नाटी किंदी चाली बांठने से सभी मेहमानों की वाहवाही लूटी।

लतिका ने नशा एक अभिशाप पर विचार प्रस्तुत किए

पाठशाला की छात्रा लतिका ने नशा एक अभिशाप पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पाठशाला के सभी विद्यार्थियों ने अध्यापिका कुमारी अनुराधा द्वारा तैयार करवाई गई लघु नाटिका स्वच्छ भारत स्वस्थ का मंचन किया। नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए अंशिका और काव्या द्वारा प्रस्तुत करयाले ने सभी दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया।

मुख्य अतिथि व एसएमसी अध्यक्ष ने पुरस्कार बांटे

मुख्य अतिथि बलबीर सिंह व एसएमसी अध्यक्ष सुमन ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम में इस वर्ष नवोदय विद्यालय ठियोग के लिए चयनित छात्र पीयूष को भी सम्मानित किया। मुख्य अध्यापक प्रताप वर्मा ने विद्यालय को एलईडी दान करने वाले पूर्व छात्रों का धन्यवाद किया।

Comments are closed.

Exit mobile version