कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी के राणाबाग में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident) पेश आया है। यहां एक कार (Car) खाई में गिर गई है। इस हादसे में मंडी जिले के निवासी चालक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई है।
राणाबाग से करीब 100 मीटर पीछे खोया संतुलन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आनी में कार (एचपी 27 A – 0537) का चालक राणाबाग से करीब 100 मीटर पीछे संतुलन खो बैठा। इससे कार सड़क मार्ग से नीचे 50 फुट गहरी खाई में गिर गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की आगामी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि सड़क हादसे में चालक अनिल कुमार (24) निवासी गांव सैरणी डाकघर छतरी जिला मंडी की मौत हुई है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।