कांगड़ा। पुलिस स्टेशन कांगड़ा ( kangra) की टीम ने तरसूह गांव से दो युवकों को 9.5 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। एक युवक (Youth) की पहचान धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के रितिक (22) के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान तरसूह गांव के वार्ड नंबर 5 के निवासी राहुल (23) के रूप में हुई है। राहुल हेरोइन के सेवन का आदी है।

रितिक अपनी बाइक पर राहुल को हेरोइन बेचने के लिए तरसूह आया था। पुलिस को इस सौदे की भनक लग गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को बाइक समेत पकड़ लिया। दोनों युवकों को एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनके रिमांड के लिए रविवार उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

गौर हो कि करीब दो महीने पहले भी राहुल को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पीटा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

Comments are closed.

Exit mobile version