आशुतोष। बैजनाथ
हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मेडिकल कैंप (Medical Camp) लगाया। इसमें 77 लोगों के स्वास्थ्य (Health) की जांच की गई। द हंस फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को प्राइमरी हेल्थ सेंटर वंडियां खोपा में लोगों के स्वास्थ्य की जांच (Health checkup) की।

मधुमेह, बीपी और अन्य जनरल बीमारियों की जांच

इस दौरान लोगों को निशुल्क (Free) दवाइयां भी दी गईं। मेडिकल कैंप में मधुमेह, बीपी और अन्य जनरल बीमारियों की जांच की गई। यहीं नहीं, उनके लैब टेस्ट (Test) भी किए गए।

कैंप में इनकी रही इनकी मौजूदगी

कैंप में हंस फाउंडेशन की और से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा शर्मा, डॉक्टर शिवम, फार्मासिस्ट अमोल सूद, लैब टेक्निशियन सुरेंद्र शर्मा और पायलट नितीश शामिल रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर जिलेट और उनकी टीम उपस्थित रही

Comments are closed.

Exit mobile version