धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी (TGT) आर्ट्सऔर टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा (Exam) की तिथि (Date) में बदलाव ( Change) किया है। अब दोनों ही विषयों (Subjects) की टेट परीक्षाएं 13 जुलाई को होंगी। इससे पहले ये परीक्षाएं 30 जून को होनी थीं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली एचएएस परीक्षा तिथि के चलते यह बदलाव किया गया है।
दरअसल 30 जून को एचएएस की परीक्षा होनी है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों को दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना था, लेकिन एक ही तारीख के चलते ऐसा संभव नहीं हो रहा था। इसके चलते परीक्षाओं की तिथि में बदली गई है। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन और अन्य विषयों की टैट परीक्षाएं पहले निर्धारित तिथियों के हिसाब से ही होंगी।

शुरू हो चुकी है आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 28 मई है। 29 से 31 मई तक 300 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। इस तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इन तारीखों को होंगी परीक्षाएं

जेबीटी और शास्त्री की टेट परीक्षाएं 22 जून को होंगी। टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक की परीक्षाएं 23 जून को होंगी। पंजाबी और उर्दू टेट की परीक्षाएं 2 जुलाई को होंगी।

परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर होंगे अपलोड

परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड/प्रिंट कर सकेंगे।

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार को एक ही विषय के लिए केवल एक आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है। एक ही विषय के लिए एक अभ्यर्थी के एक से ज्यादा आवेदन अस्वीकार किए जाएंगे।

यह रहेगी फीस

परीक्षा फीस जनरल के लिए 800 और एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच के लिए 500 रुपये रहेगी। इस संबंध में ज्यादा जाने के लिए अभ्यर्थी 01892-242192 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

Exit mobile version