कांगड़ा। खंड विकास कार्यालय कांगड़ा में कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद के कर्मचारियों के समर्थन में सोमवार को जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़ और सदस्य कुलभाष चौधरी उतरे। उन्होंने कर्मचारियों के इस वर्ग की मांगों को पूरा करने का राज्य सरकार से आग्रह किया। कर्मचारियों का कहना है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में उनके विभाग में विलय के लिए कमेटी का गठन किया गया था, परंतु कोई समाधान नहीं निकल पाया। सरकार से उन्हें आश्वासन ही मिलते रहे। अब नई सरकार को बने हुए 9 महीने हो चुके हैं। कांग्रेस ने चुनाव से पहले जिला परिषद कर्मचारियों का विभाग में विलय करने का वादा किया था। उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार बनते ही वह पहली कैबिनेट में जिला परिषद के समस्त कर्मचारियों का विभाग में विलय करेंगे। जिला परिषद कर्मचारी अभी भी अपनी एकमात्र मांग से पूर्व सरकार की तरह ही वंचित हैं। ऐसे में वे हड़ताल पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनका विभाग में विलय करने का आदेश दे देती है तो वे हड़ताल वापस लेकर कार्यालयों में लौट जाएंगे। विदित रहे कि ये कर्मचारी सरकार से संबंधित विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं।
Breaking News
- DA के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
- Sad news: भू-स्खलन की चपेट में आया युवक, मौत
- Shame : मां की हत्या कर जंगल में दबाया शव, बेटा गिरफ्तार
- RS बाली पंजाब कांग्रेस के ऑब्जर्वर नियुक्त
- आपदा प्रभावितों की मदद कर मनाया Independence day
- Chamunda Temple के पास श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी, 4 की मौत
- अदालत के आदेश पर EVM खुली, जीत गया हारा प्रत्याशी
- कार-बिन वितरण अभियान का दूसरा चरण शुरू (Start)
Thursday, August 21