कांगड़ा। जयंती माता मंदिर में चल रहे पंच भीष्म मेले सोमवार को संपन्न हो गए। पांच दिन में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सबसे ज्यादा श्रद्धालु रविवार को माता के दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि पिछ्ले साल के मुकाबले इस बार कम श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे।
रविवार को ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे
कांगड़ा थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि रविवार को ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे। साेमवार काे भी छुट्टी होने के चलते संख्या बढ़ने की उम्मीद थी। ऐसे में जवानाें की संख्या में बढ़ाेतरी की गई थी, मगर सोमवार को भीड़ कम रही।
इस साल कम रही श्रद्धालुओं की संख्या
जयंती माता मंदिर के पुजारी करनेश शर्मा ने कहा कि शादियों के मुहूर्त के चलते इस बार कम संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे से खाेले जा रहे थे।
मेलों के दौरान श्रद्धालुओं ने लंगर भी लगाए
जयंती माता मंदिर में चल रहे पंच भीष्म मेलों के दौरान श्रद्धालुओं ने रास्ते में जगह-जगह लंगर लगाए। हर साल की तरह इस बार भी कांगड़ा के अजय और अमित वर्मा के परिवार ने मंदिर परिसर में लंगर लगाया।