शाहपुर। कांगड़ा-चंबा सीमा पर प्रीतम नगर के पास भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH) के निर्माण कार्य में पुली के काम में जुटे दो लोगों पर मलबा गिर गया (landslide) है। इससे एक मजदूर की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल (Injured) हुआ है।

मृतक की शिनाख्त रमेश कुमार पुत्र बिहारी लाल गांव धर्मशाल डाकघर भनाला तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं योगराज पुत्र महिंद्रो गांव तरेड़ा डाकघर टिकरु तहसील सलूणी जिला चंबा घायल हुआ है।

उसे नागरिक चिकित्सालय शाहपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर किया गया है। पुलिस थाना सिहुंता के हवलदार सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला (Case) दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Comments are closed.

Exit mobile version