कांगड़ा। नजदीकी ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर में सोमवार दोपहर को हुए अग्निकांड (Fire incident) से किसान (Farmer) को हजारों रुपये का नुक्सान (Damage) हुआ है। यहां एक तैयार गेहूं (Wheat) खेत (Field) जल गया है। लगभग एक कनाल भूमि में लगाई गई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।

अग्निकांड की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर के पूर्व प्रधान संजय कांचा ने बताया कि सुरजीत कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर-6 अब्दुल्लापुर की एक कनाल भूमि में लगाई गई गेहूं की पक्की हुई फसल में एकाएक आग लग गई, जिससे सारी तबाह हो गई है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस गरीब किसान को हुए नुक्सान का उचित मुआवजा दिया जाए। आसपास के लोगों ने अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग कांगड़ा को दी।

क्या कहना है दमकल विभाग का

अग्निशमन विभाग कांगड़ा के इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि हमें दोपहर लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर मिली। जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने दमकल गाड़ी को उसी समय रवाना कर दिया। उन्होंने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी। अग्निशमन विभाग कांगड़ा के कर्मचारियों ने मौके पर रिपोर्ट तैयार की।

पटवारी ने रिपोर्ट तैयार कर आगे भेजी

इस संबंध में हलका पटवारी नमता जमवाल का कहना है कि गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग एक कनाल में लगाई गेहूं की फसल जली है। इससे हजारों रुपये का नुक्सान हुआ है। हमने रिपोर्ट तैयार कर आगे भेज दी है।

Exit mobile version