पालमपुर। नशे से नाश के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पहले ऐसे मामले दूरदराज के क्षेत्रों से सामने आते थे। प्रदेश में तो ऐसे केस बहुत कम सामने आते थे, मगर अब यहां से भी नशे में आत्मघाती कदम उठाने के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही मामला पालमपुर के भवारना थाने के तहत पड़ती धीरा पुलिस चौकी के क्षेत्र से सामने आया है।

यहां एक व्यक्ति (51) की शराब के नशे में शीशा खाने से मौत की बात सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने पुलिस को कहा कि वह पिछले कई दिनों से लगातार शराब पी रहा था। गत शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

इस दौरान वह खड्ड के पास शराब के नशे में धुत्त मिला। उसने परिजनों से कहा कि उसने शीशा खा लिया है। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर किया गया। मगर टांडा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सौंप दिया है।

Comments are closed.

Exit mobile version