कांगड़ा। पुराना कांगड़ा (Kangra) में उस समय समसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों काली मंदिर के पास आम के पेड़ (Tree) से लटका युवक का शव (Dead body) देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस (Police) थाना कांगड़ा को दी। इसके बाद डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और एसएचओ संजीव कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कर रही है जांच

युवक की पहचान 41 वर्षीय अशोक सोनी निवासी भराड़ीघाट अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। वे मौके पर आ गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच कर रही है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Comments are closed.

Exit mobile version