कांगड़ा। गगल हवाई अड्डे के विस्तार के विरोध में रविवार काे प्रभावित लोग गगल में सुबह 10 से 5 बजे तक भूख हड़ताल (Hunger strike) पर बैठेंगे। गगल हवाई अड्डा (Gagal airport) विस्तार प्रभावित कमेटी के अध्यक्ष रजनीश माेना ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन व किसान विराेधी गतिविधियाें के कारण लोग परेशान हैं।

गगल हवाई अड्डा विस्तारीकरण के विरोध में लगभग 14 गांवाें के किसान, व्यापारी वर्ग, छाेटे-छाेटे दुकानदार व हजाराें लाेग राेष प्रकट कर चुके हैं, लेकिन सरकार के कानाें पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस कारण प्रतिदिन लाेगाें में आक्राेश बढ़ता जा रहा है।

ऐसे कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण से जो लाेग प्रभावित हाे रहे हैं, उन्हाेंने अनशन पर बैठने का फैसला लिया है। उन्होंने प्रभाविताें गांवाें के लाेगाें से अपील है कि वे गगल में हाेने जा रही भूख-हड़ताल में शामिल हाेकर अपने साथियाें के मनाेबल काे बढ़ाएं।

Comments are closed.

Exit mobile version