धर्मशाला। 8वीं, 10वीं, 12वीं पास (Pass) भी नेशनल (National) अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Training) के लिए पात्र हैं। 14 साल की आयु पूरी कर चुके पात्र ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

ये युवा होंगे पात्र

इस योजना के तहत 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई के युवा राज्य में स्थित विभिन सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों उद्योगों में ट्रेनिंग कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट अप्रेंटिसशिपइंडिया डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु लगने हेतु पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

₹ 5000 से 9000 तक स्टाइपंड का भी होता है प्रावधान

यह जानकारी आईटीआई दाड़ी के प्रिंसिपल राजेश पुरी ने दी। उन्होंने कहा कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 6 माह से 3 वर्ष होती हैं। इसमें ₹ 5000 से 9000 तक स्टाइपंड का प्रावधान भी होता है।

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र किया जाता है प्रदान

प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा पास होने पर भारत सरकार की और से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जोकि सरकारी, निजी क्षेत्र के साथ-साथ विदेशों में भी रोजगार के लिए मान्य होता है।

ऐसे करें अप्लाई

वोकेशनल ए डिप्लोमा ए डिग्री के इच्छुक प्रशिक्षु नेट्स डाॅट एजुकेशन डाॅट गाॅव डाॅट इन पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में स्वयं की ई-मेल, मोबाइल नंबर व आधार नंबर सही दर्ज करें, क्योंकि सभी सूचनाएं उम्मीदवार की ई-मेल व मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती हैं। इसके अलावा इस स्कीम की सारी जानकारी ऊपर बताए वेब पोर्टल में उपलब्ध है। अधिक जानकारी लिए के दूरभाष नंबर 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version