राकेश सोनी। नादौन
उप डाकघर
नादौन के पास सोमवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई है। हादसे कार चालक महिला घायल हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 83 ए 2870 की चालक सरला देवी निवासी गांव भड़ोली नादौन की ओर आ रही थी। वह जब उप डाकघर पास पहुंची तो कार पर अपना नियंत्रण खो बैठी। इससे नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रहे ट्रक के पिछले टायर के साथ कार की टकरा गई।

टक्कर इतनी जोर से हुई कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। भिड़ंत के कारण कार और ट्रक क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी एआई नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.

Exit mobile version