राकेश सोनी। नादौन
ब्यास
पुल (Beas bridge) नादौन पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा (Accident) पेश आया है। यहां स्कूटी सवार महिला (Woman) की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत (Death) हुई है। मंजर इतना भयानक था कि महिला के शरीर के तीन टुकड़े (Piece) हो गए। महिला की एक टांग पिछले टायर के नीचे आकर बुरी तरह फंस गई।

महिला पति के साथ नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी

महिला अपने पति के साथ नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रही थी। मृतक के पति श्याम सुंदर ने कहा कि वह मंडी के पटरी घाट के रहने वाले हैं। वह नादौन के रैल में स्थित मंदिर में पुजारी का काम करते हैं और परिवार सहित रैल में ही रहते हैं।

ट्रक चालक ने स्कूटी को पीछे से मारी टक्कर

वह अपनी पत्नी पूजा देवी (39) के साथ स्कूटी नंबर एचपी 23 ए 4999 पर सवार होकर रैल से ज्वालामुखी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ब्यास पुल नादौन में पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक नंबर एचपी 67 4068 के चालक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण पूजा देवी अनियंत्रित होकर ट्रक की तरफ को ही गिरकर पिछले टायर के नीचे आ गई। ट्रक चालक उसे घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद ट्रक का चालक ट्रक की चाबी निकाल कर मौके से फरार हो गया। श्याम सुंदर ने कहा कि उसकी बेटी जमा दो में और उसका बेटा दसवीं कक्षा में रैल स्कूल में पढ़ते हैं। हादसे के समय स्कूल गए हुए थे।

ट्रक चालक की तलाश कर रही पुलिस

थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा और यातायात प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version