ललित औजला। श्री नयना देवी

कीरतपुर-मनाली फोरलेन की टनल नंबर 1 के समानांतर बनाई जा रही कैंची मोड़ मेहला टनल के निर्माण कार्य के दौरान हुई मजदूर की मौत को लेकर अन्य मजदूरों ने टनल के बाहर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। वहीं घायल मजदूर के इलाज का सारा खर्च कंपनी से वहन करने की गुहार लगाई। मजदूरों की ओर से काम बंद करने की सूचना मिलने पर टनल निर्माण कार्य में लगी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप मुखर्जी साइट पर पहुंचे और मजदूरों से बात की। मजदूरों ने उनसे मांग की कि निर्माण कार्य के दौरान उन्हें पहले की तुलना में और अधिक सुरक्षा उपकरण दिए जाएं। संदीप मुखर्जी ने कहा कि कंपनी की संवेदनाए मृतक मजदूर के परिवार के साथ हैं। परिवार को उचित सहायता राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुरंग का मलबा गिरने से दबे दो मजदूर; एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Exit mobile version