ललित औजला। श्री नयना देवी
विश्व
विख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में होमगार्ड (Homegards) के जवानों ने पंजाब के तरणतारण से माता के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं का पैसों और मोबाइल (mobile) से भरा पर्स वापस देकर ईमानदारी दिखाई है।

होमगार्ड के मंदिर सुरक्षा प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि लंगर भवन के पास एक पैसों से भरा पर्स मिला। पर्स में साढ़े तेरह हजार रुपये की नकदी और एक मोबाइल था, जिसकी कीमत अठारह हजार रुपये थी।

पर्स वहां पर ड्यूटी पर तैनात प्रभारी परमजीत सिंह, सेक्शन लीडर प्यार चंद, रीता देवी, गृह रक्षक प्यार चंद और रमेश कुमार को एक बैंच पर पड़ा मिला। उन्होंने पर्स अपने पास उठाकर रख लिया और तुरंत श्रद्धालुओं से पूछताछ आरंभ कर दी। पूछताछ करने के बाद यह पर्स वापस किया गया। श्रद्धालुओं ने सभी गृह रक्षकों के ईमानदार प्रयास की प्रसंशा की और धन्यवाद (thanks) किया।

Comments are closed.

Exit mobile version