मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर सिंह और पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स की एड फिल्म इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रही है।
यह एड फिल्म मंगलवार सुबह रिलीज हुई है। यह एक सेक्शुअल हेल्थ ब्रांड का विज्ञापन है। इसकी इंटरनेट पर ज्यादा चर्चा होने का कारण इसका एंटरटेनिंग होना है। बोल्ड केयर नामक कंपनी का यह एड एक टीवी सीरियल की तरह पारिवारिक माहौल में फिल्माया गया है, मगर स्पूफनुमा अंदाज में।

पुरुषों की सेक्शुअल हेल्थ की बात के साथ टीवी सीरियल्स का मजाक उड़ाया

निर्माताओं ने इससे टीवी सीरियल्स का मजाक भी उड़ाया है। इसके साथ ही पुरुषों की सेक्शुअल हेल्थ की बात भी की है। बोल्ड केयर कंपनी पुरुषों की सेक्शुअल हेल्थ के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है। एड में रणवीर सिंह जॉनी सिन्स के भाई बने हैं। जॉनी सिन्स की पत्नी घर छोड़कर जा रही है, क्योंकि वह सेक्शुअली उनसे खुश नहीं है। इसी दौरान यह महिला पहले माले की रेलिंग से नीचे गिर जाती है। रणवीर अपने भाई को बोल्ड केयर इस्तेमाल करने की सलाह देता है। इसके बाद जॉनी पहले फ्लोर से कूदकर अपनी पत्नी को बचा लेता है मरने और घर छोड़ने से।

बोल्ड केयर की ऐड टीवी शो की क्लिप से है प्रेरित

पिछले साल भाग्य लक्ष्मी नाम के एक टीवी शो की क्लिप खूब वायरल हुई थी। इस क्लिप में ऐश्वर्या खले और रोहित सुचांती नाम के एक्टर्स हैं। इसमें ऐश्वर्या पहाड़ी से गिर जाती है। वह बहुत देर तक हवा में रहती है। रोहित उसे बचाने के लिए पहाड़ से कूद जाता है। वह ऐश्वर्या को गिरने से पहले पकड़ लेता है। उसके बाद दोनों लोग फ्री फॉल में नीचे नदी में गिर जाते है। इस सीन का बड़ा मजाक बना है। लोगों ने कहा कि टीवी शोज के मेकर्स कुछ बनाने से पहले थोड़ा भी नहीं सोचते है। बोल्ड केयर की ऐड उसी क्लिप से प्रेरित है।

Comments are closed.

Exit mobile version