शाहपुर। प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर (Good news) है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शाहपुर में 20 मई को एमआरएफ लिमिटेड टायर कंपनी गुजरात कैंपस इंटरव्यू (Interview) लेगी। इससे खाली पदों को भरा जाएगा। इसको लेकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर चैन सिंह राणा ने कहा कि गुजरात की नामी कंपनी एमआरएफ टायर लिमिटेड इंटरव्यू के लिए आ रही है।

इंटरव्यू में दसवीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं

इस कंपनी में मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और किसी भी आईटीआई मैकेनिकल ट्रेड में की हो। फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकते हैं। इंटरव्यू में दसवीं और 12वीं पास अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष ₹ 12,500 मिलेंगे

चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष 12,500 और दूसरे वर्ष 17,000 और तीसरे वर्ष 18,000 रुपये मासिक का प्रावधान रहेगा और हॉस्टल की सुविधा रहेगी l पहले साल हर 6 महीने पूरे होने पर 3,498 रुपये बोनस दिया जाएगा।

उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज लेकर आए

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रदीप चौधरी ने कहा कि उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 4 इंच और 45 किलोग्राम वजन होनी चाहिए। उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं।

Exit mobile version