धर्मशाला। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर (Good News) है। ट्रेनी ऑपरेटर के 200 पदों (Posts) के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए इंदौरा, नुरपुर, फतेहपुर में साक्षात्कार होंगे।

पहली से होंगे साक्षात्कार

टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए स्टूडेंट ट्रेनी (ट्रेनी ऑपरेटर) के कुल 200 पदों के लिए एक जुलाई को उपरोजगार कार्यालय नुरपुर, दो को उपरोजगार कार्यालय इंदौरा और 3 को उपरोजगार कार्यालय फतेहपुर में साक्षात्कार रखे गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने कहा कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास रखी गई है। वहीं आयु 18 से 20 वर्ष रखी गई है।

कंपनी 16500 रुपये प्रतिमाह भत्ते सहित वेतन देगी

कंपनी 16500 रुपये प्रतिमाह भत्ते सहित वेतन देगी। अन्य लाभों में स्टडी मेटीरियल, बर्दी, हाजिरी बोनस और स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विभागीय साइट पर साक्षात्कार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है।

इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले यह कर लें

सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले विभागीय साइट पर ई-मेल या मोबाइल नंबर से लाॅगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही टेकनोसिम ट्रेनिंग सर्विसेज गुरुग्राम हरियाणा (मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड) की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होग। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 74659-64718 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments are closed.

Exit mobile version